AFGvsNED अफगानिस्तान स्पिनरों के सामने आज नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम महज 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ का इकाना स्टेडियम अफगानिस्तान का घरेलू मैदान भी माना जाता है। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले पॉवरप्ले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज डाऊड के रन आउट से बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढहने लग गई। अफगानिस्तान ने आज 4 स्पिन गेंदबाज खिलाए थे और चारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट (86 गेंद में 58 रन) की जुझारू पारी के बावजूद नीदरलैंड की टीम आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट हो गयी।एंजेलब्रेक्ट ने एक छोर से विकेटों के पतन के बाद दूसरे छोर से अफगानिस्तान के स्पिनरों का डट कर सामना किया जिससे टीम 47 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सफल रही। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाये।
पहले ओवर में वेस्ली बारेसी (एक रन) का विकेट गंवाने के बाद मैक्स ओडोड (40 गेंद में 42 रन) और कोलिन एकरमैन (35 गेंद में 29 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 70 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। ओडोड और एकरमैन ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये। ओडोड ने नौ तो वही एकरमैन ने अपनी पारी में चार चौके लगाये।
इन दोनों बल्लेबाजों के साथ कप्तान बास डी लीडे (शून्य) के रन आउट होने से टीम की पारी लड़खड़ा गयी। टीम का स्कोर एक विकेट पर 73 रन से 20 ओवर के अंदर पांच विकेट पर 92 रन हो गया। अफगानिस्तान के शानदार क्षेत्ररक्षण के साथ नीदरलैंड के बल्लेबाजों को विकेटों के बीच खराब दौड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा।एंजेलब्रेक्ट ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा जबकि अफगानिस्तान के स्पिनरों ने दूसरे छोर से शिकंजा कसे रखा।
अफगानिस्तान के विकेटकीपर इकरम अलीखिल ने तीन रन आउट, एक स्टंप और दो कैच लपक कर छह खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाने में अपना योगदान दिया।अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नूर अहमद को दो और मुजीब उर रहमान को एक सफलता मिली।