Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, चोट पर दिया बोर्ड ने अपडेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
, शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (13:09 IST)
भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे।पुणे में बृहस्पतिवार को लगी चोटके बाद हार्दिक का स्कैन कराया गया। वह रिकवरी के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं।

भारत को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से खेलना है।बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान बायें टखने में चोट लगी है। उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पर उन नजर रखे हुए हैं। वह धर्मशाला नहीं जायेंगे और अब सीधे लखनऊ जायेंगे जहां टीम को इंग्लैंड से खेलना है।’’भारत को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है।

गौरतलब है कि धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजी की मुफीद मानी जाती है, खासकर दूधिया रोशनी में। लेकिन हार्दिक पांड्या के ना रहने से भारत को या तो एक अतिरिक्त गेंदबाज या फिर एक अतिरिक्त बल्लेबाज टीम में शामिल करना पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज दूधिया रोशनी में नीदरलैंड के खिलाफ असहज रहे थे और लगातार विकेट देते रहे थे। यही कारण है कि रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में टॉस बहुत अहम भूमिका निभाने वाला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

48वें विराट शतक में था केएल राहुल के शांत बल्ले का भी हाथ