Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वानखेड़े की पिच विवाद पर आया ICC का बयान, आरोपों को किया खारिज

Advertiesment
हमें फॉलो करें वानखेड़े की पिच विवाद पर आया ICC का बयान, आरोपों को किया खारिज
, बुधवार, 15 नवंबर 2023 (18:38 IST)
INDvsNZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल से पहले पिच विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि स्वतंत्र पिच सलाहकार को विश्वास में लेकर इस कदम को उठाया गया है।मुंबई के वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के बहुप्रतीक्षित सेमीफाइनल से कुछ घंटे पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई कि भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने मुकाबले के लिए ‘स्पिनरों की मददगार पिच’ की मांग की है।

रिपोर्ट के अनुसार पहले सेमीफाइनल के लिए नयी पिच की योजना बनाई गई थी, लेकिन घरेलू टीम के स्पिनरों की सहायता के लिए अब इस मैच को ‘इस्तेमाल की गई’ पिच पर खेला जायेगा।

आईसीसी ने कहा कि पिच बदलने का निर्णय इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ इतने लंबे समय तक चलने वाले टूर्नामेंट के आखिर में पिच में बदलाव होना आम प्रक्रिया है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।’’आईसीसी ने एक बयान में कहा, "यह बदलाव हमारे मेजबान के साथ आयोजन स्थल क्यूरेटर की सिफारिश पर किया गया है।’’

आईसीसी ने यह भी कहा कि उसके स्वतंत्र पिच सलाहकार एटकिंसन को बदलाव की जानकारी थी।आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी के स्वतंत्र पिच सलाहकार को बदलाव के बारे में अवगत करा दिया गया था और उनके पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि पिच अच्छा नहीं खेलेगी।’’
webdunia

विश्व कप के लिए आईसीसी की खेल नियमों के अनुसार, मेजबान संघ ‘पिच के चयन और तैयारी के लिए जिम्मेदार है’ और यह जरूरी नहीं है कि नॉकआउट मैच को नयी पिचों पर खेला जाये।

पिच और आउटफील्ड ‘मॉनिटरिंग’ प्रक्रिया में एकमात्र शर्त यह है, ‘‘यह उम्मीद की जाती है कि जिन स्थानों को मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उस मैच के लिए सर्वोत्तम संभव पिच और आउटफील्ड पेश करेंगे।’’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से कोलकाता में जब इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने ने भी इसे ज्यादा तवज्जों नहीं दी।कमिंस ने गुरुवार को  ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल से पहले कहा, ‘‘हां, मैंने वह (रिपोर्ट) देखी है। जाहिर तौर पर आईसीसी के पास एक स्वतंत्र पिच क्यूरेटर है जो इसका प्रबंधन करता है, इसलिए मुझे यकीन है कि वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह दोनों टीमों के लिए समान और उचित हो।’’उन्होंने कहा, ‘‘ इस टूर्नामेंट में हमें अभी तक पिच को लेकर कोई परेशानी नहीं हुई है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभमन को लगी चोट, सारा के सामने शतक लगाने का बेहतरीन मौका गंवाया