IND vs AUS world cup final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। दोनों ही टीमें बेहतरीन टच में दिखाई दे रही है। भारतीय टीम लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में पहुंची है। तो ऑस्ट्रेलिया ने भी लगातार 9 मुकाबलें जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। ऐसे में विश्व कप फाइनल में सभी 100 ओवर बिना किसी रुकावट के होने चाहिए। तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी। हालांकि, शाम में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है जिससे दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।
अमूमन, नवंबर के महीने में बारिश होने की संभावना बहुत ही कम रहती है, लेकिन इसके बावजूद मौसम के अनियमितता को देखते हुए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर रविवार को पूरा नहीं होता है तो सोमवार को रिजर्व डे के दिन मुकाबला पूरा होगा। अगर मैच दो दिनों के बाद भी रद्द हो जाता है तो ट्रॉफी उस टीम को मिलेगी जो ग्रुप राउंड के दौरान उच्च स्थान पर रही थी। भारतीय टीम अंक तालिका में पहले और ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर रही है। ऐसे में फायदा टीम इंडिया को होगा।
इस बीच कप्तान रोहित ने लगातार दूसरे दिन पिच का अच्छी तरह मुआयना किया और उनका मानना है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वे जिस पिच पर खेले थे, उसमें और इसमें थोड़ा अंतर है। टॉस मैच में अहम रोल अदा कर सकता है। मेरी समझ से यह थोड़ा धीमा रहेगा।