Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ODI World Cup से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल पाया भारत, नीदरलैंड के खिलाफ भी मैच धुला

हमें फॉलो करें ODI World Cup से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल पाया भारत, नीदरलैंड के खिलाफ भी मैच धुला
, मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (16:59 IST)
ICC ODI World Cup आईसीसी वनडे विश्वकप की मेजबान टीम भारत बिना कोई अभ्यास मैच खेले ही 5 अक्टूबर से शुरु हो रहे वनडे विश्वकप में उतरेगी। मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला मैच भी बारिश से धुल गया। इससे पहले 29 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाने वाला भारत बनाम इंग्लैंड मैच भी बारिश के  कारण धुल गया था।

आईसीसी वनडे विश्वकप में सिर्फ भारत ही ऐसी टीम है जिसके दोनों अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गए हैं।  इसके अलावा हर टीम ने  कम से कम 1 मैच जरूर खेला है। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों ही मैचों में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी।

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को वार्म मैच में बारिश के कारण बगैर गेंद फेंके रद्द घोषित कर दिया गया था और दोनो टीमों को अभ्यास का मौका नहीं मिल सका था।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था मगर बारिश के चलते दोनो टीमें मैदान पर नहीं उतर सकी थी। शाम पांच बजे तक बारिश की तीव्रता में कमी आयी थी जिसके बाद अभ्यास मैच के शुरु होने की संभावना बढ गयी थी मगर आउट फील्ड के गीली हाेने और रिमझिम बरसात होने के चलते अंपायरों ने शाम साढ़े पांच बजे मैच को रद्द करने की घोषणा की थी।

दाेनो ही टीमों का यह पहला अभ्यास मैच था। इंग्लिश टीम शुक्रवार दोपहर में गुवाहाटी पहुंची थी जिसके चलते उन्हें मौसम के साथ खुद को ढालने का मौका भी नहीं मिल पाया था। यह वार्म अप दोनो टीमों को अभ्यास का बेहतरीन मौका दे सकता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asian Games में मेडल जीतने से पहले ही लवलीना ने पाया ओलंपिक का टिकट