Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झूमे जो पठान..........पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर झूमे इरफान पठान

हमें फॉलो करें झूमे जो पठान..........पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर झूमे इरफान पठान
, मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (13:51 IST)
Image Source : Irfan Pathan X (Twitter)

AFGvsPAK Afghanistan Beat Pakistan : 23 अक्टूबर को Afghanistan ने Cricket के ODI Format में Pakistan Team के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की (Afghanistan defeated Pakistan in ODI Cricket for the First Time) और वह जीत क्रिकेट जगत के सबसे बड़े मंच, ICC Men's Cricket World Cup में भी मिली। 23 अक्टूबर की शाम को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और मैदान पर इस जीत का जश्न देखने लायक था।

खिलाड़ियों ने मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़ी जीत का जश्न मनाया और पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर इरफान पठान भी उनके जश्न में शामिल हुए और दिल खोल कर उनके साथ डांस किया..भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी Irfan Pathan ने Rashid Khan से वादा किया था कि अगर वे Babar Azam की टीम से आगे निकल जाएंगे तो वह उनके साथ डांस करेंगे और उन्होंने अपना वादा अच्छी तरह से निभाया। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान के साथ डांस करते हुए वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की जिसे वायरल होने में एक मिनट जितना समय भी नहीं लगा और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. .(Irfan Dance Video With Rashid Khan) सभी को यह वीडियो बहुत पसंद आया, किसी ने कहा कि 'बड़ा Wholesome Video है' तो किसी ने कहा 'दो पठान को झूमते हुए देख आनंद आ गया' 

 
इसके पहले भी अफ़ग़ानिस्तान की यह टीम 2019 वर्ल्ड कप के विजेता इंग्लैंड टीम को हरा चुकी है जो अब इस दौड़ में कमज़ोर पड़ चुकें हैं (AFGvsENG) ।

 जीत के बाद अफ़ग़ानिस्तान के खिलाडियों ने किया चेन्नई की भीड़ का उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद  (Victory Lap by Afghanistan)
 
मैच की बात की जाए तो यह मैच दोनों टीमों के बीच चेन्नई के M. A. Chidambaram Stadium (Chepauk Stadium) में खेला गया था जहां पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी कर अफ़ग़ानिस्तान टीम के सामने 283 का लक्ष्य रखा था।  पाकिस्तान की टीम में अच्छी बल्लेबाजी रही थी कप्तान Babar Azam की जिन्होंने 92 में 74 रन बनाए। Abdullah Shafique ने 75 गेंदों 58 रन बनाए। Shadab Khan और Iftikhar Ahmed ने 40-40 रन बनाए। अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे अफ़ग़ानिस्तान के Noor Ahmed ने 3 विकेट लिए लेकिन पाकिस्तान टीम इस स्कोर को डिफेंड कर पाने में नाकामयाब रहे और धीरे धीरे World Cup के Semi Final की रेस से दूर होते जा रहे हैं।  Afghanistan के Rahmanullah Gurbaz ने 65 में 53 रन बनाए। Ibrahim Zadran जो Man Of The Match रहे ने 113 में 87 रन बनाए।  Rahmat Shah ने 84 में 77 और कप्तान Hashmatullah Shahidi ने  45 में 48 रन बनाए।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर किया बड़ा उलटफेर, पहली बार पड़ोसी को हराया