Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC ODI World Cup के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC ODI World Cup के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
, गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (16:55 IST)
दाहिने घुटने की सर्जरी से उभर रहे न्यूज़ीलैंड के सीमित ओवर कप्तान Kane Williamson केन विलियम्सन फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में जगह नहीं बना सके हैं, हालांकि कोच गैरी स्टीड का मानना है कि वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिये फिट हो जायेंगे।स्टीड ने इंग्लैंड दौरे के लिये टीम की घोषणा करते हुए कहा, "हम सही चिकित्सीय सलाह लेने के लिये अपनी क्षमता में सब कुछ करेंगे। हम उन्हें (विश्व कप के लिये भारत) ले जाने से पहले सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह पूरी तरह फिट हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।"

विलियम्सन ने 31 मार्च को चोट लगने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है, हालांकि न्यूजीलैंड के पास एकदिवसीय विश्व कप के लिये टीम घोषित करने के लिये पांच सितंबर तक का समय है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार कोई भी टीम 28 सितंबर तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है।स्टीड ने कहा, "केन दिन-प्रतिदिन, सप्ताह-दर-सप्ताह प्रक्रिया पर बहुत काम कर रहा है। हम उसके साथ स्पष्ट और सावधान रहे हैं कि हम बहुत आगे के बारे में न सोचें। उसने वैसी ही प्रगति की है जैसी हमें उम्मीद थी।"

उन्होंने कहा, "आपको घुटने की चोट के साथ सावधानी बरतनी होती है। जैसा कि मैंने कहा, हम कोशिश करेंगे और लगभग तीन सप्ताह के समय में निर्णय लेने में हमारी मदद करने के लिये जितना संभव हो सके केन के आसपास चिकित्सा विशेषज्ञों को बुलायेंगे।"विलियम्सन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। अगर विलियम्सन विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाते तो शीर्ष आयोजन में भी कीवी टीम की कमान लैथम के हाथों में ही होगी।

हालांकि अभी की स्थिति से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि केन विलियमसन को वनडे विश्वकप के दल में जरुर रखा जाएगा। यह भी हो सकता है कि शुरुआती कुछ मैचों के लिए टीम से वह बाहर रहें।
webdunia

न्यूजीलैंड नौ ग्रुप चरण के मैच खेलेगा जबकि सेमीफाइनल 15 नवंबर को शुरु होंगे।विलियमसन ने न्यूजीलैंड के 2015 और 2019 अभियान में अहम भूमिका निभायी थी जब वे लगातार फाइनल में पहुंचे थे।न्यूजीलैंड को विश्व कप के लिए 15 सदस्यों की टीम पांच सितंबर तक चुननी होगी। विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लाथम टीम की अगुआई कर रहे हैं।

विलियमसन ने मार्च के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि गुजरात टाइटन्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्षेत्ररक्षण करते समय उनके घुटने में चोट लग गयी थी और उन्होंने हाल में नेट में ट्रेनिंग और बल्लेबाजी शुरु की।यह 33 साल का खिलाड़ी विश्व कप से पहले अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान टीम से जुड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दोहरा शतक लगाने के बाद भी क्यों पृथ्वी को नहीं है वापसी की आस, शॉ ने खोला राज (Video)