Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई में कंगारूओं को सता रही है इस बात की चिंता, नेट्स में देर तक रुके बल्लेबाज

हमें फॉलो करें चेन्नई में कंगारूओं को सता रही है इस बात की चिंता, नेट्स में देर तक रुके बल्लेबाज
, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (17:44 IST)
INDvsAUS ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि रविवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच में चेपॉक की धीमी गति के गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच पर भारतीय स्पिनरों से निपटना उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।भारत इस मैच में अपने तीनों स्पिनर कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ उतर सकता है।

कमिंस ने शनिवार को यहां मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ उनके पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है विशेष कर घरेलू परिस्थितियों में उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसलिए हमारे लिए यह एक चुनौती होगी।’’

हालांकि कमिंस को उम्मीद है कि भारत के स्पिनरों के खिलाफ खेलने का पिछला अनुभव उनके लिए फायदेमंद होगा।उन्होंने कहा,‘‘अच्छी बात यह है कि हमने उनका कई बार सामना किया है। इसलिए हमारे बल्लेबाजों की उनके खिलाफ खेलने के लिए अपनी रणनीति होगी। हमें कुछ अवसरों पर उनके खिलाफ सफलता मिली है जबकि कुछ अवसरों पर उन्होंने हमारे खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है।’’

कमिंस को इसके साथ ही उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलने का अनुभव ही टीम के काम आएगा।उन्होंने कहा,‘‘हम इस मैदान पर अक्सर खेलते रहे हैं। अक्सर देखा गया है कि जब भी हम भारत का दौरा करते रहे हैं यहां जरूर मैच होता है। हमारे कुछ खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते रहे हैं इसलिए इससे हमें मदद मिल सकती है।’’

डेविड वार्नर ने अश्विन से निपटने के लिए हाल में इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में दाएं हाथ से बल्लेबाजी की थी और कमिंस ने रविवार को होने वाले मैच में इस तरह की किसी संभावना से इनकार भी नहीं किया।

उन्होंने कहा,‘‘हम देखेंगे की डेवी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करेंगे या दाएं हाथ से। वैसे वह बाएं हाथ से अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन उनकी रणनीति क्या होगी इसके लिए हमें इंतजार करना होगा।’’

कमिंस ने इसके साथ ही कहा कि टीम प्रबंधन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की फिटनेस पर करीबी नजर रखे हुए है जो हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं।उन्होंने कहा,‘‘हम कल टॉस के समय अपनी टीम की घोषणा करेंगे। स्टोइनिस के अभी खेलने की संभावना है। हम कल तक उनकी फिटनेस पर गौर करेंगे।’
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्पिन से निपटने के लिए नेट सत्र में दिया अतिरिक्त समय

भारत के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले विश्व कप के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी चिंता स्पिन गेंदबाजों से निपटने की है।इस मैच में बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है। इस खतरे से निपटने के लिए टीम ने शुक्रवार को नेट सत्र के दौरान विभिन्न प्रकार की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपने कौशल को सुधारने पर ध्यान दिया।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने स्थानीय बाएं हाथ की उंगली और कलाई के स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास सत्र की शुरुआत की। वार्नर ने इस दौरान कुछ चतुराई भरे और रचनात्मक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह संघर्ष करते दिखे और एक मौके पर आउट भी हुए।

वार्नर के अलावा मिशेल मार्श ने भी बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ अपना हाथ आजमाया, और वह भी उनसे निपटने में संघर्ष करते दिखे।

स्थानीय गेंदबाजों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एडम जम्पा, मार्नस लाबुशेन और डार्सी शॉर्ट जैसे अपनी टीम के स्पिनरों का भी सामना किया। इस दौरान कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंगलिस ने बल्लेबाजी अभ्यास में पसीना बहाया।

स्पिनरों के साथ टीम के बल्लेबाजों ने मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के अलावा स्थानीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी अभ्यास किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asian Games में ईरान से करीबी जीत पाकर, लड़कों ने जीता गोल्ड मेडल