BANvsNED कप्तान कॉलिन एडवर्ड्स के धैर्य पूर्ण अर्धशतक की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए।
एडवर्ड्स में 89 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। उन्होंने साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (61 गेंद पर 35 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा वेस्ली बारेसी ने 41 रन का योगदान दिया जबकि लोगान वान बीक ने अंतिम ओवरों में 16 गेंद पर नाबाद 23 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, महेदी हसन और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए।
नीदरलैंड का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला अनुकूल नहीं रहा, क्योंकि बांग्लादेश के गेंदबाज तुरंत ही उन पर हावी हो गए। तस्कीन अहमद ने पारी के दूसरे ओवर में ही विक्रमजीत सिंह (03) को पवेलियन भेज दिया, जबकि शोरिफुल इस्लाम ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाउड (00) को आउट करके स्कोर दो विकेट पर चार रन कर दिया।
वेस्ली बारेसी ने कोलिन एकरमैन (15) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी करके पारी संवारने की कोशिश की लेकिन इन दोनों के लगातार ओवर में आउट होने से नीदरलैंड फिर से बैक फुट पर चला गया। बारेसी ने इस बीच कुछ आकर्षक चौके लगाए। उनकी 41 गेंद की पारी में 8 चौके शामिल हैं।
नीदरलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 63 रन हो गया। यदि एडवर्ड्स को मुस्तफिजुर के एक ओवर में दो जीवनदान नहीं मिलते तो उसकी स्थिति और खराब हो जाती। एडवर्ड्स ने तब अपना खाता भी नहीं खोला था।
एडवर्ड्स ने इसका पूरा फायदा उठाया लेकिन बास डी लीडे (32 गेंद पर 17 रन) क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद अपने कप्तान का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाए। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 74 गेंद पर 44 रन जोड़े।
एंगलब्रेख्त ने हालांकि परिस्थितियों का अच्छा आकलन किया और एडवर्ड्स की तरह टिक कर खेलने को प्राथमिकता दी। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने हालांकि उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया लेकिन इन दोनों ने लगभग 17 ओवर तक उन्हें सफलता से दूर रखा। एडवर्ड्स ने इस बीच वर्तमान विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
लेकिन नीदरलैंड ने पारी में तीसरी बार लगातार ओवरों में दो विकेट गंवाए। मुस्तफिजुर ने 45वें ओवर में एडवर्ड्स की पारी का अंत किया, जिसमें 6 चौके शामिल हैं। महेदी हसन ने अगले ओवर में एंगलब्रेख्त को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा।(भाषा)