खालिस्तानी अलगाववादियों से धमकी मिलने के बाद यहां पांच अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर विश्व कप के पहले मैच के लिये सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए हैं और करीब 3500 पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे।
सेक्टर वन के संयुक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने बुधवार को कहा कि किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिये कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।
पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा।कोराडिया ने कहा , मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिये हमारे कम से कम 16 आईपीएस अधिकारी तैनात होंगे । आगे के मैचों में भी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी।
उन्होंने बताया कि करीब 3500 पुलिसकर्मी मैदान के भीतर, बाहर और अन्य स्थानों पर तैनात होंगे। महत्वपूर्ण ठिकानों पर त्वरित कार्रवाई बल और बम निरोधक दस्ते भी तैनात होंगे।
अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने 29 सितंबर को सिख फोर जस्टिस प्रतिबंधित संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । उसने क्रिकेट विश्व कप को विश्व टेरर कप बनाने की धमकी दी है। (भाषा)