Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वनडे विश्वकप से पहले इन 2 खिलाड़ियों की चोट से चिंतित हैं कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़

हमें फॉलो करें वनडे विश्वकप से पहले इन 2 खिलाड़ियों की चोट से चिंतित हैं कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़
, मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (15:53 IST)
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया कि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों की चोटों के कारण उनकी टीम को ICC ODI World Cup एकदिवसीय विश्व कप में नुकसान उठाना पड़ सकता है और खिलाड़ियों के प्रबंधन का काम ‘पेचीदा’ हो जाएगा।

अय्यर पीठ की जकड़न के कारण एशिया कप के केवल शुरुआती दो मैच ही खेल सके जबकि इससे पहले उन्होंने चोट के कारण छह महीने के ब्रेक के बाद वापसी की थी।बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर बाएं पैर की जांघ में खिंचाव के कारण एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए।ये दोनों खिलाड़ी भारत की विश्व कप टीम में शामिल हैं।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘सभी टीमें एक जैसी स्थिति में हैं, विश्व कप के करीब चोट लगने से वास्तव में आपको नुकसान हो सकता है। हमें बस दुआ करनी होगी और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पेचीदा स्थिति का सामना कर रहे हैं जहां कुछ खिलाड़ियों को आराम देने की जरूरत है जबकि कुछ खिलाड़ियों को कुछ क्रिकेट खेलने की जरूरत है। इसे हासिल करना एक पेचीदा संतुलन है।’’अय्यर के अलावा लोकेश राहुल ने भी एशिया कप में चोट के बाद वापसी की थी और अच्छा प्रदर्शन किया।
webdunia

फाइनल में भारत का प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहा है। मेजबान टीम के स्पिनर महीश तीक्षणा मांसपेशियों में चोट के कारण खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए।

इसके अलावा श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका और दुष्मंता चमीरा चोटों के कारण पूरे एशिया कप में नहीं खेल पाए।

भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले पाकिस्तान भी अपने तेज गेंदबाजों नसीम शाह और हारिस राऊफ की फिटनेस को लेकर चिंतित है।

रोहित को उम्मीद,विश्वकप के लिये उपलब्ध होंगे अक्षर और श्रेयस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर चोट की समस्या से उबर कर पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे।

रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हे भरोसा है कि टूर्नामेंट से पहले टीम पूरी तरह स्वस्थ होगी, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर आठ अक्टूबर के शुरुआती मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे। कलाई की चोट और बाएं क्वाड्रिसेप में मामूली चोट के कारण अक्षर एशिया कप के फाइनल के लिये उपलब्ध नहीं हो सके थे।

रोहित ने अक्षर के बारे में कहा, “ ऐसा लगता है कि ठीक होने में शायद एक सप्ताह या दस दिन लगेंगे, मुझे नहीं पता। हमें देखना होगा कि चोट कैसे बढ़ती है। कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं और मुझे उम्मीद है कि उनके साथ भी ऐसा ही होगा। मुझे यकीन नहीं है कि वह घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल पाएंगे या नहीं। लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।”
webdunia

भारतीय कप्तान ने श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन पर भी बात करते हुये कहा “श्रेयस फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनके चयन के लिए कुछ पैरामीटर रखे गए थे। मुझे लगता है कि आज उन्होंने इसका अधिकांश हिस्सा पूरा कर लिया है। मुझे कहना चाहिए कि वह अब तक 99 प्रतिशत ठीक हैं। जहां तक ​​अश्विन का सवाल है, स्पिन-गेंदबाज ऑलराउंडर अभी भी भारत की क्रिकेट विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में है, बावजूद इसके कि उन्हें एशिया कप फाइनल के लिए अक्षर के प्रतिस्थापन के रूप में नहीं बुलाया गया था।”

उन्होने कहा “ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को 11वें घंटे में उनकी उपलब्धता के कारण प्राथमिकता दी गई, क्योंकि वह चीन के हांगझाऊ में भारत के एशियाई खेलों के लिए तैयार थे। एक स्पिनर-ऑलराउंडर के रूप में, अश्विन कतार में हैं, मैं उनसे फोन पर बात कर रहा हूं। अक्षर को चोट आखिरी मिनट में लगी। वाशिंगटन उपलब्ध था, इसलिए उसे आना पड़ा और हमारे लिए भूमिका निभानी पड़ी। वाशिंगटन क्रिकेट के लिए फिट था क्योंकि वह बेंगलुरु में एशियाई खेलों के शिविर का हिस्सा था। मैं खिलाड़ियों के साथ उनकी भूमिकाओं के बारे में बहुत स्पष्ट हूं। हर कोई लूप में है।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन 7 भारतीय खिलाड़ियों के लिये यह Asian Games होंगे आखिरी