25 सितंबर को भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान ने अगले 2 दिन बाद ही घरे के लिए उड़ान भर ली है। सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ने इसका कारण पारिवारिक बताया है। दक्षिण अफ्रिका को 29 सितंबर को ही अपना पहला अभ्यास मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना था। इसके अलावा 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था।
सिर्फ अभ्यास मैच में ही टेम्बा बावुमा को कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। उनकी गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर एडम मार्करम कप्तानी करेंगे। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने 0-2 से पीछे होकर भी लगातार 3 मैच जीतकर वनडे सीरीज जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका को अपने एकदिवसीय विश्वकप के अभियान की शुरुआत श्रीलंका से 7 अक्टूबर को करनी है। इसके बाद टीम को 12 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलया को भिड़ना है। इसके बाद टीम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, भारत और नीदरलैंड से भिडे़ंगी।