Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK : गेंदबाजों की वजह से जीता भारत : रोहित शर्मा

हमें फॉलो करें INDvsPAK : गेंदबाजों की वजह से जीता भारत : रोहित शर्मा
, रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (14:45 IST)
Rohit Sharma on INDvsPAK Match : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में पाकिस्तान पर सात विकेट से मिली जीत का अपने गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि पाकिस्तान को 191 रन पर आउट करके उन्होंने जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
 
पाकिस्तान को 191 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ गेंदबाजों ने हमारे लिए जीत की नींव रखी। उन्हें 190 रन पर आउट करना बड़ी बात थी। यह पिच 190 की नहीं थी और एक समय लग रहा था कि वे 280 या 290 रन बनाएंगे। लेकिन हमारे पास छह गेंदबाज ऐसे हैं जो मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।’’
 
शतक से 14 रन से चूके रोहित ने कहा ,‘‘हर दिन हर किसी का दिन नहीं हो सकता। बतौर कप्तान मेरा काम अहम था। टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और यह बहुत अच्छी बात है।’’
 
विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह आठवीं जीत थी। रोहित ने हालांकि अतीत को तूल नहीं देते हुए कहा ,‘‘ विश्व कप में उतरने से पहले हम अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहते। हमें पता था कि हमें क्या करना है। बल्लेबाजों को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम इस जीत से अति उत्साहित नहीं होना चाहते । यह लंबा टूर्नामेंट हे। नौ लीग मैच, फिर सेमीफाइनल और फाइनल। हमें संतुलन बनाये रखकर आगे बढना होगा। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। हमें मैच के दिन अच्छा खेलना है। अतीत और भविष्य मायने नहीं रखते।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हम विकटों के पतझड़ से नहीं उभर सके' भारत से हार के बाद बाबर आज़म का बयान