आजमगढ़ (उत्तरप्रदेश)। आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 2 और व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके साथ ही घटना में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 हो गई है जबकि 46 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि शराब पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए 1 और व्यक्ति ने सोमवार देर रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि 1 की मौत देर रात अस्पताल ले आते समय रास्ते में हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में झब्बू सोनकर, रामकरन बिंद, रामप्रीत यादव, संतोष और शमीम शामिल हैं। शराब पीने के बाद बीमार हुए 46 अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जिनमें से 6 की हालत गंभीर है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में अहरौला और फूलपुर में कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं और 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि 1 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सरकारी ठेके की दुकान पर छापेमारी कर 4 पेटी मिलावटी शराब और 145 पेटी देशी शराब बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दुकान के ठेकेदार रंगेश यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यादव को पूर्व सांसद और फूलपुर पवई विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी रमाकांत यादव का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। रमाकांत यादव का कहना है कि चुनावी समय में साजिश के तहत उनका नाम घसीटा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विवेचना जारी है और जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले की फूलपुर तहसील स्थित माहौल नगर में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष और आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।