Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक पर लिखा- मैं कुख्‍यात बदमाश, विवाद करना हो तो संपर्क करें, पुलिस ने निकाला जुलूस, लोगों ने भी पीटा

हमें फॉलो करें फेसबुक पर लिखा- मैं कुख्‍यात बदमाश, विवाद करना हो तो संपर्क करें, पुलिस ने निकाला जुलूस, लोगों ने भी पीटा
, सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (15:42 IST)
शहर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं, यह इससे पता चलता है, जब एक बदमाश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद को कुख्यात बदमाश, हत्यारा बताते हुए लिखा कि 'कोई सा भी कैसा भी विवाद करना हो तो मुझसे संपर्क करें'। बदमाश के इस दुस्‍साहस से लोगों में दहशत फैल गई। बाद में पुलिस ने उसको गैंग समेत तुरंत गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। जिनकी राह चलते लोगों ने भी पिटाई कर दी और उनके कपड़े फाड़ दिए।


खबरों के मुता‍बिक, उज्जैन में पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों मैं दहशत फैलाने फायरिंग चाकूबाजी और तोड़फोड़ करने वाले 15 युवकों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 5 पिस्टल, एक देसी कट्टा, 5 तलवार, 8 चाकू और करीब 25 खाली कारतूस जब्त किए। आरोपी अपनी गैंग में शामिल करने के लिए सोशल मीडिया पर उससे संपर्क करने की भी बात करता था।

इस गिरोह का सरगना दुर्लभ कश्यप नाम आरोपी है, जिसने अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद को कुख्यात बदमाश हत्यारा और अपराधी बताते हुए लिखा है कि कोई सा भी कैसा भी विवाद करना हो तो मुझसे संपर्क करें। गिरोह अपना अलग ही ड्रेस कोड बनाने की तैयारी में था, जिससे कि वह किसी भी तरह के अपराध का ठेका लेकर वारदात को अंजाम दे सके।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना दुर्लभ ने अब तक की पूछताछ में कबूला है कि अपराध की दुनिया में सिरमौर बनना उसका लक्ष्य था, यही कारण है कि उसने अपने साथियों को इकट्ठा कर एक गिरोह बनाया और फेसबुक सहित अन्य सोशल नेटवर्क पर इस प्रकार के खौफनाक मैसेज डलवाए।

अतुलकर ने बताया कि अपराधी दुर्लभ के खिलाफ माधवनगर थाने में अलग-अलग चार प्रकरण हफ्तावसूली, मारपीट, चाकूबाजी, जान से मारने की धमकी, बलवा सहित अन्य धाराओं में व जीवाजीगंज में तीन, कोतवाली व महाकाल में एक-एक प्रकरण हत्या, प्राणघातक हमले, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान जब इन अपराधियों के फेसबुक और व्‍हाइट्सएप ग्रुप की छानबीन की गई तो गिरोह की कई जानकारियां सामने आ गईं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नन रेप केस : आरोपी पादरी को केरल HC ने दी जमानत, जमा करवाना होगा पासपोर्ट