Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

28 हजार लोगों से की 100 करोड़ की ठगी, 125 संदिग्ध हैकर्स हिरासत में

हमें फॉलो करें 28 हजार लोगों से की 100 करोड़ की ठगी, 125 संदिग्ध हैकर्स हिरासत में
नूंह (हरियाणा) , गुरुवार, 11 मई 2023 (12:34 IST)
cyber fraud: 28 हजार लोगों से 100 करोड़ की साइबर जालसाजी (cyber fraud) के आरोप में नूंह पुलिस ने करीब 125 संदिग्ध हैकर्स (suspected hackers) को हिरासत में लिया। इनमें से 66 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी को कोर्ट से 11 दिन की रिमांड पर लिया गया था।
 
गिरफ्तार ठगों ने पूछताछ के दौरान तमाम बड़े खुलासे किए। ठगों ने बताया कि कैसे वे फर्जी सिम और आधार कार्ड के जरिए नई नई तकनीक से लोगों के साथ ठगी करते थे। पुलिस छापे के दौरान जब्त किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड की भी जांच कर रही है और संबंधित कंपनियों से मदद ले रही है।
 
जांच में सामने आया है कि इन साइबर ठगों ने अब तक देशभर के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 28,000 लोगों से 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है। पकडे़ गए इन साइबर जालसाजों के खिलाफ देशभर में पहले से ही 1346 प्राथमिकी दर्ज पाई गई हैं। ऐसे में इन ठगों की जानकारी अन्य राज्यों को भी दी गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द केरला स्टोरी मध्यप्रदेश में रहेगी टैक्स फ्री, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सफाई, मुख्यमंत्री ने खुद टैक्स फ्री करने की घोषणा की