इंदौर। पुलिस ने सोमवार को इंदौर में करीब 40 लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन (एमडी) जब्त कर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर एमआर-4 रोड से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आमिर गौरी और अयान खान के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि दोनों तस्कर बिना पंजीयन क्रमांक की मोटरसाइकिल पर सवार थे और पुलिस दल द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर उन्होंने भागने की नाकाम कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि दोनों तस्करों की जेबों से 44-44 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया जिसका मूल्य करीब 40 लाख रुपये है।
त्रिपाठी ने कहा कि इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि दोनों तस्कर मादक पदार्थ कहां से लाए थे और किन लोगों को इसकी सुपुर्दगी करना चाहते थे।
उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal