Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहजहांपुर में मामूली विवाद को लेकर किशोरी की पीट-पीट कर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Murdered of teenager
, गुरुवार, 7 जून 2018 (15:59 IST)
शाहजहांपुर (उप्र)। शाहजहांपुर जिले में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक किशोरी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि परौर थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में रहने वाली प्रीति (15) की चाची सुधा बुधवार की रात भैंस लेकर आ रही थी, इसी दौरान भूसे के ढेर में भैंस ने सींग मार दिया। इस बात को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि चाची को बचाने आई प्रीति को लोगों ने लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में लल्ला, कल्लू, अमन, बहोरन, बाबा, अवधेश, गुरु, बड़े, अरविंद, और शानू समेत 10 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में मिनी बस-ट्रक की टक्कर में 10 की मौत, 12 घायल