Pune Girl Student Rape Case: इन दिनों देशभर में महिला सुरक्षा और गैंग रेप को लेकर जमकर बहस चल रही है। ऐसे में लडकियों को जागरुक करने के लिए गुड टच, बैड टच वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें बच्चों को बताया जाता है कि कैसे अपने साथ हो रहे यौन हरकतों को पहचाने।
ऐसी ही एक गुड टच बैड टच वर्कशॉप के दौरान एक छात्रा का दर्द छलक आया। मामला पुराना है, लेकिन अब सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
अपनी दुखभरी दास्तान सुनाई : गैंगरेप के इस मामले में पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें 2 नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़िता कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ती है। कॉलेज में चल रहे गुड टच बैड टच अभियान के दौरान छात्रा ने अपनी दुखभरी दास्तान सुनाई।
क्या है पूरा मामला : जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते अप्रैल के महीने में हुई थी। पीड़िता अपने पिता के फोन से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही थी और इसी के चलते उसकी आरोपी युवकों से दोस्ती हुई थी। हालांकि, चारों आरोपी युवक भी एक-दूसरे को नहीं जानते थे। पीड़ित युवती से मिलने के बाद एक ने कॉलेज में उसके साथ छेड़छाड़ की तो दूसरे ने उसके घर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। 2 अन्य युवकों ने भी कई स्थानों पर ले जाकर उसके साथ रेप किया।
वर्कशॉप में हुआ खुलासा : पीड़ित लड़की ने अपनी सहेली और कॉलेज में चल रहे गुड टच बैड टच अभियान में शामिल काउंसलर को भी बताई। इसके बाद यह सब खुलासा हुआ और फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने चारों आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Edited By: Navin Rangiyal