चेन्नई। भारत में क्रिकेट के प्रति वहीं उत्साह दिखाई देता है जो अन्य देशों में फुटबॉल के प्रति है। यही उत्साह जब जुनुन में बदल जाता है तो किसी की जान भी ले सकता है। ऐसा ही कुछ तमिलनाडु में उस समय हुआ जब 2 दोस्तों में विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बहस छिड़ गई। विराट के प्रशंसक ने गुस्से में रोहित समर्थक की हत्या कर दी। घटना के बाद सोशल मीडिया पर अरेस्ट कोहली ट्रेंड करने लगा।
दोनों में रोहित और विराट को लेकर बहस शुरू हुई। धर्मराज विराट की सराहना कर रहा था तो विग्नेश रोहित की तारीफ कर रहा था। देखते ही देखते मामला एक दूसरे की पत्नियों तक पहुंच गया। धर्मराज ने इस पर अपने बचपन के दोस्त विग्नेश पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। विग्नेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
देखते ही देखते सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अरेस्ट कोहली ट्रेंड करने लगा। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि क्रिकेट की बहस में इतना मत उलझों की किसी की जान पर बन आए।
कुछ ट्विटर यूजर्स ने अरेस्ट कोहली ट्रेंड चलाने के लिए रोहित फैंस को आड़े हाथों लिया तो कई लोगों का यह भी मानना था कि कोहली फैंस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।