Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जाम गेट में हुए मारपीट और रेप कांड के बाद क्‍यों चर्चा में है इंदौर का सीरियल रेपिस्‍ट ईश्‍वर भील?

हमें फॉलो करें jam gate

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (16:18 IST)
इंदौर के जामगेट पर्यटन स्‍थल में आर्मी अफसरों के साथ हुए मारपीट और रेप के मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यहां आर्मी के दो अफसर और उनकी महिला मित्र के साथ मारपीट और महिला के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है।

आरोपियों ने इनसे 10 लाख रुपए की मांग भी की थी। इस पूरे कांड के बाद इंदौर का सिरियल रेपिस्‍ट ईश्‍वर भील एक बार फिर चर्चा में है।

कहां है ईश्‍वर भील : ईश्‍वर अभी फरार चल रहा है। उसका आतंक इंदौर के पास मेहंदी कुंड, पातालपानी और बामनिया कुंड जैसे दर्शनीय स्थलों पर था। यहां आने वाले कपल को ईश्वर भील और उसका गिरोह टारगेट करता था। तीन सालों में इसने करीब 20 से अधिक युवतियों से रेप किया था। उस पर कुछ हत्‍याओं का भी आरोप है। बता दें कि इस इलाके में सीरिलय रेपिस्ट ईश्वर भील का भी खौफ था। उसने इंदौर से लेकर गोवा तक में वारदात को अंजाम दिए हैं। पुलिस अभी तक ईश्वर भील को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

2017: की थी खौफनाक वारदात : नवंबर 2017 में, हिमांशु सेन और श्रेया जोशी, जो मेहंदी कुंड घूमने आए थे। ईश्वर भील और उसके साथियों ने बहला-फुसलाकर नाकोड़ी कुंड के पास एक सुनसान इलाके में ले गए। वहां, उन्हें लूट लिया गया। इसके बाद श्रेया के साथ गैंगरेप किया गया। दोनों को एक खाई में धकेल दिया गया और पत्थरों से उनके सिर कुचलकर मार दिया।

2018 में हुआ खुलासा : यह मामला 2018 में तब सामने आया, जब पुलिस ने सतपाल निनामा नामक एक छोटे चोर को चार बोरी छोले चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया। संयोग से भील का एक साथी बलराम भी उसी अपराध के लिए लॉकअप में था। दोनों झगड़ने लगे, एक-दूसरे को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे थे। इससे पुलिस को हिमांशु और श्रेया की हत्याओं के बारे में पता चला और आखिरकार वे भील तक पहुंच गए।

गोवा भाग गया था ईश्वर भील : इंदौर से भागने के बाद भील ने गोवा में अपनी आपराधिक गतिविधियां जारी रखीं, जहां उसे 2018 में कोलवा बीच पर गैंगरेप के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। हालांकि, मेडिकल जांच के लिए ले जाए जाने के दौरान वह हिरासत से भाग गया और अभी भी फरार है। भील गोवा में ट्रेन स्टेशनों और समुद्र तटों पर पर्यटकों को लूटने में भी शामिल था। स्थानीय रीति-रिवाज़ और भाषा सीखकर स्थानीय समुदाय में घुलमिल गया। अधिकारियों ने उसे पकड़ने के लिए सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।

1.30 लाख का है इनाम : इंदौर पुलिस ने 30,000 रुपए और गोवा पुलिस ने रेप के मामले में उसकी संलिप्तता के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। इनाम की घोषणा होने के बावजूद ईश्वर भील को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिलाधिकारी का एक्स अकाउंट हैक कर राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की