Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आयकर विभाग ने 3590 करोड़ की आय पकड़ी

हमें फॉलो करें आयकर विभाग ने 3590 करोड़ की आय पकड़ी
, गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (18:27 IST)
नई दिल्ली।  नोटबंदी के बाद कालेधन के साथ ही नए नोट की जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध चल रहे अभियान में अब तक 3590 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है और 93 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों का प्रचलन बंद किए जाने के बाद अवैध तरीके से दो हजार रुपए के नोट बदलने या पुराने नोटों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आयकर विभाग ने आयकर कानून के प्रावधानों के तहत 760 स्थानों पर छापेमारी या जांच-पड़ताल की है।
 
उन्होंने बताया कि विभाग ने 20 दिसंबर तक कर चोरी और हवाला जैसे लेनदेन के मामले में 3,589 नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान विभाग ने 505 करोड़ रुपए के आभूषण और 93 करोड़ रुपए मूल्य के दो हजार रुपए के नए नोट जब्त किए हैं। कुल मिलाकर 421 करोड़ रुपए की नकदी और 500 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त की गई है। 
 
विभाग ने 22 दिसंबर तक कुल मिलाकर 3590 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलाया किया है। इस अवधि में विभाग ने 200 से अधिक मामलों को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों को भेजा है।
 
पांच आरोपियों को ईडी का नोटिस : केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में अलवर अरबन कॉपरेटिव बैंक में 16 करोड़ के घोटाले के मामले में बैंक के सीईओ और तत्कालीन मैनेजर सहित 5 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।  बैंक मैनेजर आनंद शर्मा ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक के सीईओ महेश मुदगल, तत्कालीन मैनेजर दीपक ताम्बी, झम्मन लाल, टीकाराम गुर्जर और हर्ष खंडेलवाल के नाम से नोटिस जारी किए हैं, जिसमें इनसे बैंक के लेन-देन का रिकॉर्ड मांगा गया है। 
 
एक्सिस बैंक में पूरी रात आयकर छापेमारी : गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक्सिस बैंक की एक शाखा में नोटबंदी के बाद कुछ खातों में कथित तौर पर हुए करोडों के लेन-देन के मद्देनजर आयकर विभाग की कल से जारी छापेमारी गुरुवार तड़के समाप्त हो गई और इस दौरान कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई। आयकर विभाग के सूत्रों ने यहां एक्सिस बैंक की मेमनगर शाखा के मात्र 19 खातों में नोटबंदी के बाद से करीब 85 करोड़ रुपए के के लेन देन के सिलसिले में छापेमारी का काम बुधवार को पूरी रात जारी रखा। (एजेसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्चों के लिए उम्मीदों, शोहरत, सुधारों के नाम रहा साल 2016