Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी चिंता! एटीएम खाली, कैसे निकलेगी सैलरी...

हमें फॉलो करें बड़ी चिंता! एटीएम खाली, कैसे निकलेगी सैलरी...
इंदौर , बुधवार, 30 नवंबर 2016 (19:28 IST)
इंदौर। जैसे-जैसे सैलरी की तारीख करीब आ रही है, लोगों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही है। लोगों के जेहन में फिलहाल एक ही विचार है कि ज्यादातर एटीएम खाली पड़े हैं, बैंकों में लंबी लाइनें हैं, ऐसे में सैलरी कैसे निकलेगी और कैसे चलेगा घर खर्च। कहीं-कहीं एटीएम के शटर तक नहीं खुले थे। 
बुधवार यानी 30 तारीख को एकाध एटीएम को छोड़ दें ज्यादातर एटीएम सूने थे। जहां एकाध जगह एटीएम में पैसे थे, वहां लंबी कतार लगी हुई थी। नोटबंदी के बाद 22वें दिन भी लोग नकद राशि के लिए इधर उधर भटकते देखे गए। जैसा कि कहा गया था पेट्रोल पंपों से भी लोगों को पैसे मिलेंगे, वहां भी लोगों को रकम नहीं मिल रही है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोट छपकर बैंकों तक पहुंच तो रहे हैं, लेकिन लोगों को मिल नहीं पा रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि बैंकों में पैसे तो आएंगे, लेकिन नौकरी पेशा वर्ग के हाथ खाली रहेंगे। उन्हें जरूरत के मुताबिक नोट नहीं मिल पाएंगे। 
 
7 दिसंबर तक सुधरेंगे हालात : बताया जा रहा है कि सैलरी के वजह से ही हाल ही में बैंकों में कैश फ्लो में कमी आई है। यह भी दावा किया जा रहा है कि 7 दिसंबर तक हालात सामान्य हो जाएंगे। इस बीच, खबर यह भी है आरबीआई ने 500 के नोटों की छपाई तेज करवा दी है, साथ ही 2000 के नोटों की छपाई भी जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी में ईश्वर पांडे ने मध्यप्रदेश को बढ़त दिलाई