Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणजी ट्रॉफी में ईश्वर पांडे ने मध्यप्रदेश को बढ़त दिलाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी में ईश्वर पांडे ने मध्यप्रदेश को बढ़त दिलाई
, बुधवार, 30 नवंबर 2016 (19:20 IST)
धर्मशाला। तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे की घातक गेंदबाजी से मध्यप्रदेश ने आज रणजी ट्रॉफी में यहां बड़ौदा को पहली पारी में 164 रन पर आउट करके पहली पारी में 53 रन की बढ़त हासिल की। 
 
बड़ौदा ने सुबह दो विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन दीपक हुड्डा (61) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। हुड्डा के अलावा कप्तान इरफान पठान ने 31 रन बनाए। मध्यप्रदेश के लिए पांडे ने 29 रन देकर पांच और पुनीत दाते ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए। 
 
मध्यप्रदेश की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नमन ओझा के 57 रन की बदौलत उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 126 रन बना लिए और अब उसकी कुल बढ़त 179 रन की हो गई है। स्टंप उखड़ने के समय हरप्रीत सिंह 27 और शुभम शर्मा एक रन पर खेल रहे थे। बड़ौदा की तरफ से अतीत सेठ ने तीन और सागर मंगलोरकर ने दो विकेट लिए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत, श्रृंखला बराबर