बेंगलुरु। आयकर विभाग ने कर्नाटक की आईटी सिटी में छापे के दौरान 5 करोड़ रुपए के नए नोट बरामद किए हैं। ये ऐसे नोट हैं जो नोटबंदी के बाद हाल ही छपकर बाहर आए हैं। विभाग ने यह छापे दो स्थानों पर मारे हैं।
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस छापे में भारी मात्रा में नए नोट बरामद हुए हैं। पता चला है जिन ठिकानों पर छापा मारा गया है, वे पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों के हैं। विभाग के मुताबिक छापे में 5 किलो सोना और 6 किलो सोने के आभूषण के बरामद हुए हैं।
इसके साथ महंगी गाड़ियां भी छापे के दौरान मिली हैं। छापे की कार्रवाई अभी भी जारी है। और भी संपत्ति उजागर होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी।