Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहुचर्चित आरुषि कांड : न्याय मिला मगर...

- स्मृति आदित्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें आरुषि कांड
सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद आरुषि की आत्मा इस समय खुश हो रही होगी या कराह रही होगी? तमाम असुरक्षित असभ्य माहौल में एक बेटी जिस घरौंदे में दुबक कर सोती है, एक नन्ही चिड़‍िया जहां सबसे ज्यादा प्यार और अपनत्व की गर्माहट महसूस करती है कैसे वहीं पर 'खूनी' कांटे निकल आए....जन्मदाता के दोषी पाए जाने पर न्याय की राहत अनुभव करेगी या फिर एक बार अपने ही माता-पिता के निर्मम हाथों को याद करते हुए मर जाएगी?

FILE


एक स्त्री जब मां बनती है तब अपनी पूरी शक्ति अपने कोमल शिशु की सुरक्षा में लगा देती है लेकिन क्या जब वही शिशु उसकी आशा के अनुरूप व्यवहार न करें तो उसे खत्म कर देती है... कैसे भूल जाती है कि वह मां है? नहीं, अगर ऐसा होता है तो मानव सभ्यता में ऐसे किस्से कलंक-कथा के रूप में दर्ज होते हैं।

अधिकांश मामलों में बच्चे हमेशा ही निर्दोष होते हैं। क्योंकि बच्चे तो अंतत: माता-पिता के ही संस्कारों का प्रतिबिंब होते हैं। वह वही दोहराते हैं जो वह अपने से बड़ों का देखते-सुनते-समझते हैं। माता-पिता की जैसी परवरिश होती है वह उसी का प्रतिफल देते हैं। अफसोस की बच्चों की तरफ से बोलने वाली अब तक कोई ऐसी अदालत नहीं बनी है जो उनके अधिकारों की सही रूप में रक्षा कर सके। उन्हें कृतघ्न बोलने के लिए पूरा समाज खड़ा है पर माता-पिता को दायित्वों का पाठ पढ़ाने के लिए कोई 'शाला' नहीं बनी है।

webdunia
FILE


अगर आरुषि के कदम भटक भी गए थे तो तलवार दंपत्ति खुद को सजा देते कि हम बच्ची पर ध्यान नहीं दे सके यह कैसे सही हो सकता है कि बच्ची को ही खत्म कर अपने झूठे सम्मान की रक्षा कर ली जाए। वास्तव में यह कदम समाज की उस सोच का परिणाम है जिसमें बच्चे को जन्म देने भर से माता-पिता उनको अपनी संपत्ति मान लेते हैं। बच्चे का अपना कोई वजूद है, उसकी अपनी भावनात्मक और संवेदनात्मक जरूरतें हैं। उसके अपने स्वतंत्र विचार हैं यही समझने में हम चूक जाते हैं।

मा‍त्र रुपयों का अंबार लगा देने से बच्चा पल जाता तो आए दिन उन किस्सों की बाढ़ नहीं आती जिनमें ज्यादातर अमीर घरानों के बच्चे अपराध करते पाए जाते हैं। बच्चे को जरूरत होती है एक प्यार भरे हाथ की, एक संबल देते साथ की, विश्वास जगाते मजबूत जज्बात की। सबसे महत्वपूर्ण कि उसे यह बात हमेशा-हमेशा पता हो कि चाहे पूरी दुनिया उसके साथ ना हो पर माता-पिता हर हाल में उसके साथ हैं। और उसका यह विश्वास हमेशा-हमेशा सच हो तभी तो हमारी सामाजिक-पारिवारिक बुनियाद की रक्षा हो सकेगी।

तलवार दंपत्ति के दोषी पाए जाने पर हर्ष मनाने की बजाय अपनी संस्कृति और परवरिश के विघटन का अफसोस मनाया जाना चाहिए। सोचना यह होगा कि क्यों इस तरह के विवेकहीन माता-पिता की संख्या बढ़ती जा रही है?

webdunia
FILE


हम बच्चों से उम्मीद तब करें जब हमने उन्हें प्यार, साथ, विश्वास और सहारा दिया हो जब उनकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत हो। कम से कम जन्म से लेकर 18 बरस तक तो जिम्मेदारी माता-पिता की ही बनती है आखिरकार उस नन्ही सी जान को इस दुनिया में आप लाए हैं वह खुद चलकर आपके घर नहीं आया है ना ही कोई आकर उसे आपकी दहलीज पर रख गया है। बच्चे के सामने तमाम तरह की अपेक्षाओं की सूची रखने से पहले अपने दायित्वों की सूची तैयार करें कहां हम कमजोर हैं और कहां हमें ध्यान देना है।

तलवार दंपत्ति के बहाने हर माता-पिता एक आईना अपने समक्ष रखें कि अगर उनके अपने बच्चे उनकी उम्मीद के अनुरूप व्यवहार नहीं करते पाए गए तो क्या अपेक्षित संयम का परिचय देंगे अगर हां तो ही आप माता-पिता कहलाने के अधिकारी हैं वरना तो तलवार' से लेकर खाप पंचायत तक के हाथ रक्तरंजित है अपनी ही संतानों के खून से.. कहीं आप कट्टरतावाद की उसी पंक्ति में तो नहीं खड़े हैं....?

आज 25 नवंबर को महिलाओखिलाफ होने वाली हिंसउन्मूललिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीदिवस मनाया जा रहा है और हम 'वर्षांत' के मुहाने पर आकर ऐसी शर्मनाक घटनाओं के प्रतिदिन साक्षी बन रहे हैं.... बनते जा रहे हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi