Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली पुलिस : विदाई-आगमन और आधी आबादी

हमें फॉलो करें दिल्ली पुलिस : विदाई-आगमन और आधी आबादी

वर्तिका नंदा

FILE
दिल्ली के लोधी रोड के स्पेशल सेल के दफ्तर में दिल्ली पुलिस अक्सर आतंकवादियों से पूछताछ करती है। एक समय पर चुस्ती और फुर्ती का आलम यह था कि पत्रकार अक्सर मजाक में स्पेशल सेल के जॉइंट कमिश्नर को पुलिस कमिश्नर कहते थे। ये अधिकारी थे- नीरज कुमार।

यह माना जाता था कि आतंकवादी नीरज कुमार, अशोक चांद और राजबीरसिंह के नाम से कांपते हैं। यह बात अलग है कि नीरज कुमार के कार्यकाल के अंतिम चरण में यही बात क्रिकेट को लेकर भी की जाने लगी।

वैसे तो एक पुलिस कमिश्नर का जाना और दूसरे का आना, औसत घरों के लिए यह कोई खबर नहीं। वहां कुर्सी का नाम जाना जाता है और अक्सर कुर्सी पर बैठने वाले का नाम किसी को याद नहीं होता। पर मामले जब बड़े होते हैं तो कुर्सी और नाम- दोनों सार्वजिनक दायरे में चर्चा का केंद्र बन जाते हैं।

चुनावों की पदचाप, नए लेफ्टिनेंट गवर्नर की ताजपोशी, निर्भया, क्रिकेट और बहुत-से सुलझे-अनसुलझे मामलों के बीच नए कमिश्नर का आना खबर तो है ही और साथ ही मौका एक रिपोर्ट कार्ड को तैयार करने का भी है।

नीरज कुमार दिल्ली के 18वें पुलिस कमिश्नर हैं। अपने पूर्ववर्ती तमाम कमिश्नरों की तुलना में वे मीडिया स्कैनर के नीचे सबसे ज्यादा रहे। वजह कभी उनका अतिरेक संवाद तो कभी अतिरेक चुप्पी रही और कभी गलत समय पर गलत मुस्कान। आगे पढ़ें... आलोचना भी हुई तो तारीफ भी मिली...

webdunia
FILE
पर नीरज कुमार कई बातों के लिए याद भी किए जाते रहेंगे। 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। सीबीआई और बाद में तिहाड़ जेल की जिम्मेदारियों के निर्वाह के बाद बने वे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर। उनके साथ 1992 और 1999 में उन्हें मिले राष्ट्रपति पुलिस मेडल की चमक भी साथ चलकर आई। तिहाड़ के कैदियों ने उनके पढ़ो-पढ़ाओ के अभियान के प्रति आभार के साथ उन्हें विदाई दी पर कमिश्नर का पद कांटों का पहाड़ साथ लेकर आया।

भले ही हाल की मैच फिक्सिंग और दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले के सुलझने से इज्जत बच गई हो, लेकिन बाइकर पर गोली चलने से लेकर अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल के धरने और बाद में रामदेव का सलवार पहनकर रामलीला मैदान से भागना दिल्ली पुलिस पर बेसुरी सीटियां बजाने में सफल रहा। बाकी कसर निर्भया मामले से पूरी हुई।

पहले एक दिलदहलाती त्रासदी, फिर पुलिस की नाकामी के तमाम सुबूत दक्षिण दिल्ली की डीसीपी की बेहद लापरवाह प्रेस कॉन्फ्रेंस और उसके बाद विरोध करते युवाओं पर आंसू गैस, लाठीचार्ज और पानी की बौछारें। तब युवा पुलिस पर सिक्के और चूड़ियां फेंकने लगते हैं। दक्षिण दिल्ली की डीसीपी पर जनता का आक्रोश फूटने के बावजूद उनकी रवानगी चार महीने बाद की गई।

पर यह बात बेहद हैरानी की रही कि दो होनहार बेटियों के पिता होने के बावजूद वे दिल्ली की महिलाओं के लिए ऐसा कुछ भी न कर सके जिससे पुलिस के मानवीय होने पर कोई भरोसा जगता। दिल्ली का नानकपुरा थाना उनके रहते जैसे अनाथ ही बना रहा। बड़ी मुश्किल से इस महीने दो आला अधिकारियों को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। उनके रहते पुलिस की छवि में नर्माहट का पुट नहीं दिखा। इसलिए भी याद किए जाएंगे ‍नीरज कुमार... आगे पढ़ें....

webdunia
FILE
दिसंबर की कड़कती सर्दी में पुलिस की लाठियों और पानी की बौछारों को सहते युवाओं की तस्वीरों ने नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की छवि को खलनायक सरीखा बना दिया। उधर चौबीसों घंटों की अनचाही तैनाती और गिरफ्तारी को लेकर लंबे कागजी पुलिंदों की जरूरत के आदेश ने उन्हें अपने ही विभाग में अनचाहा बना दिया। तुरत-फुरत में जेंडर सेंसिविटी पर करवाए गए कोर्स भी कोई बदलाव न ला सके क्योंकि इसके बावजूद जनवरी-मार्च 2013 में ही दिल्ली में अकेले बलात्कार के 393 मामले दर्ज हुए।

उनके बारे में माना गया कि वे कार्रवाई करने में खासी देरी लगाते रहे और अपने राज्य विशेष के लिए ज्यादा नर्म बने रहे। लेकिन, इसके बावजूद नीरज कुमार एक ऐसे पुलिस कमिश्नर के तौर पर याद किए जाएंगे जिनके दौर में पुलिस अपने शीर्ष पर भी पहुंची और शीर्षासन पर भी।

अब जबकि उनका नाम सीपी की तख्ती पर दर्ज होगा, वे प्रकाश झा के साथ मिलकर कुछ फिल्मी प्रयोग करने जा रहे हैं। उनके पास व्यापक अनुभव और दृष्टि है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रियल से निकल कर रील की लाइफ में वे पुलिस की छवि में कितनी मुस्कान भर पाते हैं।

भीमसेन बस्सी अब नए पुलिस कमिश्नर होंगे। उन पर सबसे ज्यादा आंखें उन महिलाओं की होंगी जो खुद को असुरक्षा के घेरे में पाती हैं। महिलाएं भले ही किसी राजनीतिक दल के एजेंडे में नहीं हैं पर वे आधी आबादी हैं और आधा गिलास इतना भी आधा नहीं होता। आने वाले कमिश्नर और जाने वाले कमिश्नर - दोनों के लिए आधी आबादी की पूरी शुभकामनाएं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi