Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल

हमें फॉलो करें मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल

अक्षय नेमा मेख

हमारे संविधान में प्रत्येक भारतीय को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। यही कारण है कि भारतीय मीडिया अपने अधिकार क्षेत्र में सशक्त और उत्तरदायी मीडिया है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व से अब तक भारतीय मीडिया ने भारत निर्माण में महत्वपूर्ण व निष्पक्ष भूमिका निभाई है।

मगर जब से बाजारवाद का उदय हुआ तब से भारतीय पत्रकारिता में काफी उतर-चढ़ाव देखने में आए हैं। यहां तक कि भारतीय पत्रकारिता की अस्मिता पर भी सवाल उठे। ये सवाल उसकी नैतिकता, स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर हावी होते रहे हैं।

FILE
भारतीय मीडिया ने जरूर सामाजिक व आर्थिक कुरीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाई है और उसने देश में व्याप्त गरीबी, भुखमरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ भी काफी हद तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो उसकी सराहनीय उपलब्धि भी रही है। मगर आधुनिक पत्रकारिता पर यदि हम नजर डालें तो पाएंगे कि वर्तमान समय में इसका स्वरूप ही बदल गया है। इस पर उठते सवाल सही साबित हुए हैं।

अगले पेज पर जारी


webdunia
FILE


आज देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ अपराधी, पूंजीपति व शासक वर्ग किस तरह खेल रहे हैं, यह सब जानते हैं। महात्मा गांधी का कहना था कि पत्रकारिता को हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़ा होना चाहिए, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।

आज भारत में 60 हजार से ज्यादा अखबार तथा 600 से ज्यादा टीवी चैनल्स मौजूद हैं पर फिर भी किसी को मानवीय और सामाजिक मूल्यों से कोई सरोकार नहीं रहा, बल्कि आज देश की हर गली-मुहल्ले में लाखों छुटभैये पत्रकार दिखाई देने लगे हैं।

इनकी रगों में वैसे भी पत्रकारिता का कोई कण दिखाई नहीं देता मगर आज के यह पत्रकार स्वार्थवश पत्रकार बन बैठे हैं।

अगले पेज पर जारी


देश के कई अच्छे व नामी पत्रकारों को हाशिए पर डाल दिया गया है। इसी बाजारवाद के कारण पत्रकारिता अपने सरोकारों व कर्तव्यों को भूलकर महज एक व्यवसाय बनकर रह गई है और साथ ही साथ मीडिया राजनीतिक तंत्र का जीता जगता हथियार भी बन गया है, जिसमें राजनीतिक तंत्र ने भारतीय मीडिया का जब चाहे, जहां चाहे उपयोग किया है और बदले में ये राजनीतिक तंत्र मीडिया घरानों, प्रबंधकों व संपादकों की आवश्‍यकताओं की पूर्ति प्रमुखता से करता आया है।

webdunia
FILE


ळहमारा मीडिया चाहे प्रिंट हो या इलेक्ट्रानिक केवल सामाजिक सरोकारों का दंभ भरता हैं, कोई भी समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का प्रयास नहीं करता। बस केवल सरकार की कमियों का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है और इसी बाजारीकरण को मीडिया टीआरपी का नाम देता है।

जो अन्ना हजारे से लेकर रामदेव तक के मसले को फुल कवरेज देता है, जिससे रामदेव जैसे व्यक्तियों के साथ अख़बार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुद की टीआरपी बढ़ा पाते है, मगर इसका प्रभाव करीब एक अरब से ज्यादा भारतीयों पर किस ढंग से पड़ता है इसका अनुमान भारतीय मीडिया नहीं लगा पाता और वह मानवीय मूल्यों को नकारता चला जाता है, यही कारण है कि पत्रकार बनना जितना आसान होता है, पत्रकारिता का निर्वाहन करना उतना ही कठिन होता है….। समाप्त


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi