Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल ने सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती दी

हमें फॉलो करें केजरीवाल ने सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती दी
नई दिल्ली , बुधवार, 4 फ़रवरी 2015 (00:34 IST)
नई दिल्ली। चंदा मुद्दे पर आप पर भाजपा के लगातार प्रहार के बाद अरविंद केजरीवाल ने सरकार को चुनौती दी कि आरोपों को लेकर वह उन्हें ‘गिरफ्तार’ करे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सीबीआई सहित किसी भी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने को तैयार है।
उन्होंने कहा, ‘सरकार आपके हाथ में है। सारी पुलिस और जांच एजेंसियां आपके साथ हैं। सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आईबी और आईटी विभाग आपके साथ है। अगर आप में साहस है तो आप मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते।’ 
 
भाजपा पर चुनावों से पहले उन्हें बदनाम करने के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में मेरे खिलाफ कार्रवाई करने की ‘कुव्वत नहीं’ है क्योंकि मेरे खिलाफ आरोप गलत हैं।
 
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने जेटली पर उनकी टिप्पणियों के लिए पलटवार किया। जेटली ने कहा था कि ‘आप को ‘संदिग्ध’ धन लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।’ 
 
आप से अलग हो चुके एक समूह ने कल पार्टी पर आरोप लगाए कि उसने पिछले वर्ष 15 अप्रैल को 50-50 लाख रुपए के चार चेक संदिग्ध कंपनियों से लिए, जिससे बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया।
 
जेटली ने चेक के माध्यम से दो करोड़ रुपए चंदा चार कंपनियों द्वारा आप को दिए जाने को ‘काले धन की राउंड ट्रिपिंग’ का स्पष्ट मामला बताया।
 
आप नेता ने कहा कि पिछले कुछ महीने से भाजपा नेता उन पर ‘विद्वेषपूर्ण हमले’ कर रहे हैं और हमले बढ़ रहे हैं क्योंकि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी को महसूस हो गया है कि सात फरवरी को होने वाले चुनावों में वह हारने जा रही है।
 
केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे नक्सली कहा? उन्होंने कहा कि मुझे जंगल भेज दिया जाना चाहिए। क्या मैं नक्सली हूं? भाजपा की नूपुर शर्मा ने मुझे बंदर कहा? निर्मला सीतारमण ने मुझे चोर कहा, किरण बेदी ने मुझे जहर बताया।’ 
उन्होंने कहा, ‘उनके पास साहस नहीं है.. मैंने कोई गलती नहीं की है। यहां तक कि मेरे सबसे बुरे दुश्मन भी कहते हैं कि केजरीवाल ईमानदार है।’ आप पार्टी ने भारत के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की। इसने पेशकश की कि एसआईटी अगर कुछ भी मेरे खिलाफ गलत पाती है तो मैं किसी भी दंड को भुगतने को तैयार हूं और मेरी पार्टी की मान्यता भी खत्म कर दी जाए।
 
उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही कीचड़ उछाले जाने के बारे में चेतावनी दी थी। लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसा हुआ। भाजपा ने जमीन खो दिया है और इसलिए वे मुझ पर कीचड़ उछाल रहे हैं।’ 
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को भी चुनौती दी कि किसी शो में आएं और ‘मेरी आंखों में देखकर मुझे बेईमान कह दें।’
 
भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसे लोग हैं जो ‘महिलाओं को बिना नौकरी और शिक्षा के रखना’ चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘उनके एक नेता कहते हैं कि महिलाओं को चार बच्चे पैदा करना चाहिए, दूसरे कहते हैं कि जींस मत पहना, मोबाइल फोन मत खरीदो।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi