Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

हमें फॉलो करें केजरीवाल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
नई दिल्ली , मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (21:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने और आप विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
केजरीवाल ने आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ जंग के साथ लगभग 25 मिनट तक बातचीत की। बैठक के बाद राज निवास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि उपराज्यपाल अब अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेजेंगे ताकि सरकार का गठन हो सके। 
 
यह नियमों के तहत एक औपचारिकता होती है। उम्मीद है कि केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद केजरीवाल ने उप राज्यपाल को अवगत कराया कि उन्हें आम आदमी पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। 
 
इससे पहले आप के नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक में केजरीवाल को आप के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव उनके नजदीकी सहयोगी सिसोदिया ने किया जो पटपड़गंज से जीते हैं। इसका विधायकों ने भारी समर्थन किया। 
 
केजरीवाल ने कान्स्टीट्यूशनल क्लब में विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए विधायकों को अहंकार दिखाने के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अहंकार ही कांग्रेस और भाजपा दोनों की हार के लिए जिम्मेदार था।
 
उन्होंने कहा, कांग्रेस अहंकार के चलते शून्य पर सिमट गई, केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा के खिलाफ कोई बड़ा घोटाला नहीं है लेकिन वह उनका अहंकार था जिसके चलते चुनाव में उनकी हार हुई। 
 
आप के एक विधायक ने कहा, उन्होंने हमसे किसी तरह का अहंकार नहीं दिखाने और उस जनादेश का सम्मान करने के लिए कहा जो हमें मिला है। द्वारका से आप विधायक आदर्श शास्त्री ने कहा कि केजरीवाल ने विधायकों से पार्टी की ओर से किए गए वादे को पूरा करने के लिए कहा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi