फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तानाशाही रवैए का नतीजा करार दिया।
यादव ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तानाशाही रवैए का परिणाम है।’ उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों में से एक भी वादा उनकी सरकार बनने के नौ महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ।
यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं गरीबों और पिछड़ों की बेहतरी के लिए शुरू की गई हैं।
इस बीच लखीमपुर खीरी से मिली खबरों के मुताबिक सपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर ‘आप’ के संयोजक अरविन्द केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को सिरे से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की ही तरह पूरे देश में भाजपा के झूठ के खिलाफ नाराजगी पैदा हो चुकी है। भाजपा लोकसभा चुनाव में झूठे वादे करके सत्ता में आई। केन्द्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है। उसने इन्हीं पूंजीपतियों के धन से चुनाव लड़ा और सत्ता में आने के बाद वह सिर्फ उन्हीं के लिए काम कर रही है। (भाषा)