Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली चुनाव : काले धन पर कड़ी नजर

हमें फॉलो करें दिल्ली चुनाव : काले धन पर कड़ी नजर
नई दिल्ली , रविवार, 1 फ़रवरी 2015 (14:38 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय राजस्व विभाग के अधिकारी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी तरह से काला धन लाए जाने से रोकने के लिए कड़ी नजर रख रहे हैं और हवा से लेकर जमीन तक जांच चौकियों से पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर सतर्कता कड़ी कर दी है ताकि अवैध तरीके से धन लाने-ले जाने पर रोक सुनिश्चित की जा सके।
 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा आयकर विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में नकद राशि लाने या यहां से ले जाने पर नजर रखने के लिए अपनी हवाई खुफिया इकाई को हवाई अड्डे पर सक्रिय कर दिया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 7 फरवरी को चुनाव होगा और मतगणना 10 फरवरी को होगी।
 
अधिकारियों को आशंका है कि विधानसभा चुनाव के दौरान काले धन की आवक तेज हो सकती है। एक सूत्र ने बताया कि धन का दुरुपयोग रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही केंद्र और राज्य आबकारी अधिकारियों ने शराब के अवैध परिवहन पर रोक के लिए भी निगरानी बढ़ा दी है।
 
सूत्र ने बताया कि सभी फील्ड अधिकारियों को दिल्ली में हरियाणा और उत्तरप्रदेश से शराब परिवहन में वृद्धि होने की संभावना के चलते सतर्क कर दिया गया है। आयकर विभाग ने भी राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारी नकद राशि’ लाने ले जाने के संदेह के बारे में जनता को सतर्क करने के लिए एक टोल फ्री कंट्रोल रूम स्थापित किया है। एक वरिष्ठ आईटी अधिकारी ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1800 110 132 से चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए नकद राशि अथवा अन्य सामान लाने-ले जाने के बारे में शिकायत या सूचना की केंद्र से निगरानी की जाएगी।
 
कुछ साल पहले चुनाव आयोग ने मतदाताओं को चुनाव के दौरान अवैध धन या अन्य तरह की रिश्वत देने पर नजर रखने के लिए एक चुनाव व्यय निगरानी प्रकोष्ठ (इलेक्शन एक्सपेन्डिचर मॉनिटरिंग सेल) बनाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi