नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायकों में चार मुस्लिम चेहरे भी हैं।
* मुस्लिम बहुल क्षेत्र ओखला से आप के अमानतुल्ला खान ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्म सिंह को रिकार्ड 64,532 मतों से हराया है।
* पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलामपुर सीट से हाजी इसाक उर्फ ‘भूरे भाई’ ने भाजपा प्रत्याशी संजय जैन को 27,887 मतों के अंतर से हराया। आप ने 2013 में भी इस सीट से मुस्लिम प्रत्याशी को उतारा था लेकिन वह चौथे स्थान पर रहा था।
* मटिया महल सीट से आप प्रत्याशी असीम अहमद खान ने पांच बार विधायक रहे कांग्रेस के शोएब इकबाल को 26,096 मतों से हराया।
* पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान से आप उम्मीदवार इमरान हुसैन ने भाजपा के श्यामलाल मोरवाल को 33,877 मतों से हराया। इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हारून युसूफ तीसरे स्थान पर रहे। आप ने इस बार चुनाव में पांच मुसलमान प्रत्याशियों को टिकट दिया था। 2013 में पार्टी के छह मुस्लिम उम्मीदवार थे। (भाषा)