नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करेगी। यह समारोह रामलीला मैदान में 14 फरवरी को होगा।
आप प्रवक्ता आशीष खेतान ने बताया, अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में हम लोग प्रधानमंत्री को आमंत्रित करेंगे। भारी जीत के बाद आप ने घोषणा की है कि लोकपाल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
आप ने आज इतिहास रचते हुए दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 67 पर जीत हासिल की है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल ने भाजपा की नूपुर शर्मा को 31583 मतों से करारी शिकस्त दी।
केजरीवाल पहले ही उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर चुके हैं। (भाषा)