Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

AAP विधायक का बड़ा आरोप, मनीष सिसोदिया ने टिकट के लिए मांगे थे 10 करोड़

हमें फॉलो करें AAP विधायक का बड़ा आरोप, मनीष सिसोदिया ने टिकट के लिए मांगे थे 10 करोड़
, बुधवार, 15 जनवरी 2020 (12:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की बदरपुर सीट से विधायक एनडी शर्मा ने आम आदमी पार्टी के नेता और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने टिकट के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। 
एएनआई के मुताबिक शर्मा ने कहा कि आप नेता सिसोदिया ने मुझे अपने घर पर बुलाया था और कहा था कि रामसिंह बदरपुर से टिकट चाहता है और इसके लिए वह 20-21 करोड़ रुपए भी दे रहा है। शर्मा ने कहा- उन्होंने मुझसे टिकट के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। मैंने उनका प्रस्ताव मानने से इंकार कर दिया। 
 
आम आदमी पार्टी ने रामसिंह को बदरपुर विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। शर्मा ने कहा कि मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। 
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुर्ला के पास मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, हार्बर लाइन पर सेवाएं प्रभावित