Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल का संजीवनी प्लान, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें केजरीवाल का संजीवनी प्लान, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (15:25 IST)
arvind kejriwal news in hindi : आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए पंजीकरण 2-3 दिन में शुरू हो जायेगा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में प्रस्तावित है।
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवी इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों का पंजीकरण कराने के लिए घर-घर जाएंगे। चुनाव के बाद ‘आप’ सरकार इस योजना को लागू करेगी।
 
उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न कई परिवारों में भी बुजुर्गों का ध्यान नहीं रखा जाता है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि उनका यह बेटा अभी जीवित है। योजना में इनकम लिमिट भी नहीं होगी। साथ ही महंगे से महंगा इलाज भी मुफ्‍त होगा। उन्होंने कहा कि रामायण में जब लक्ष्मण जी मूर्छित हुए थे तो हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए थे।
आप संयोजक ने कहा, श्रवण कुमार से प्रेरित होकर उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के लगभग एक लाख बुजुर्ग देश के कोने-कोने में स्थित तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। तीर्थ यात्रा का पूरा खर्च सरकार उठाती है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी कहा सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कि बेटा हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा। पहले श्रवण कुमार बनकर दिल्ली के 1 लाख से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई और अब बुजुर्गों के लिए संजीवनी लेकर आए है। अरविंद केजरीवाल जी की संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज मिलेगा। कुछ ही दिनों में इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और चुनाव के बाद दिल्ली के हमारे बुजुर्गों के लिए इस योजना की शुरुआत होगी। दिल्ली का हर बुजुर्ग स्वस्थ हो, यही हमारी प्रार्थना है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi