Kejriwal on Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी 70 सदस्यीय विधानसभा में मात्र 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। पार्टी की करारी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप नेता अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हमें जनता का फैसला मंजूर हैं।
ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के साथ अर्श से फर्श पर अरविंद केजरीवाल?
उन्होंने भाजपा को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। पार्टी 47 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है। वहीं आप मात्र 23 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन समेत कई दिग्गज आप नेताओं को हार का सामना करना पड़ा।दिल्ली में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta