Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल पर हमले की आशंका, खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर, खुफिया अलर्ट

खुफिया जानकारी में पता चला है कि खालिस्तान समर्थक अरविंद केजरीवाल की हत्या का प्रयास कर सकते हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 15 जनवरी 2025 (08:52 IST)
arvind kejriwal security alert : दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच पुलिस ने दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा की समीक्षा की है। पुलिस ने यह कदम खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर उठाया है। 
 
केजरीवाल को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। विशिष्ट खुफिया इनपुट के मद्देनजर उनके ऊपर हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की सुरक्षा की समीक्षा की है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, खुफिया जानकारी में पता चला है कि खालिस्तान समर्थक केजरीवाल की हत्या का प्रयास कर सकते हैं। अलर्ट के अनुसार दो से तीन सदस्य, जिन्हें आखिरी बार पंजाब में देखा गया था, वह हमले का प्रयास कर सकते हैं।
 
केजरीवाल की सुरक्षा में लगभग 63 लोग तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था में पायलट, एस्कार्ट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम, होम गार्ड, स्पाटर के अलावा सर्च-एंड-फ्रिस्किंग स्टाफ शामिल हैं। इस सेटअप में लगभग 47 लोग हैं। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लगभग 15 वर्दीधारी कर्मी हैं।
 
गौरतलब है कि केजरीवाल इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार में जुटे हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है। वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi