करारी हार के बाद सदमे में AAP, आतिशी का CM पद से इस्तीफा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
आतिशी ने आज सुबह करीब 11 बजे उपराराज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। एलजी से मुलाकात के बाद आतिशी मीडिया से बात किए बगैर ही लौट गई। वे नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनी रहेंगी।
राजनीतिक हलकों में ऐसा माना जा रहा है कि वे दिल्ली विधानसभा में आप विधायक की नेता चुनी जा सकती हैं।
दिल्ली चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पार्टी मात्र 22 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी। केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, राखी बिड़ला समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि सत्ता विरोधी लहर के बाद भी आतिशी किसी तरह अपनी सीट बचाने में सफल रही। कालकाजी सीट पर उन्होंने दिग्गज भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।
edited by : Nrapendra Gupta