Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi Assembly Elections में Fake Aadhaar Card, स्मृति ईरानी ने AAP विधायक पर लगाया आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Assembly Elections  में Fake Aadhaar Card, स्मृति ईरानी ने AAP विधायक पर लगाया आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 12 जनवरी 2025 (23:45 IST)
दिल्ली विधानसभा चुनावों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा सामने आया है। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार इलाके में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड बनाने का एक केस दर्ज हुआ था। इस केस की जांच में पाया गया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दुकान में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था। डेटा विश्लेषण के बाद AAP के विधायकों का खौफनाक चेहरा सामने आया है।
26 आधार कार्ड : AAP के विधायक की मुहर और हस्ताक्षर के साथ कुल 26 आधार अपडेट फार्म मिले हैं। इनमें रिठाला विधानसभा से AAP नेता मोहिंदर गोयल और बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान के हस्ताक्षर और मुहर मिले हैं। जब पूछताछ हुई तो 15 लोगों ने कहा कि  उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बन पाए, इसलिए फॉर्म पर विधायक के मुहर और हस्ताक्षर लगवाए। 10 लोगों ने बताया कि उन्होंने मोहिंदर गोयल के ऑफिस में खुद जाकर फॉर्म में मुहर और हस्ताक्षर लगवाए। 

ईरानी ने बताया राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला : पुलिस ने बताया कि रिठाला विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, क्योंकि प्रवासियों से जब्त दस्तावेजों पर कथित तौर पर उनके हस्ताक्षर और मुहर थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ईरानी ने इसको “राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला” बताया। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मुद्दे पर “भारतीय मीडिया में  प्रमुखता से चर्चा हुई है’’, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने इस पर “पूरी तरह चुप्पी” साध रखी है।
webdunia

केजरीवाल पर साधा निशाना : ईरानी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक नेता अगर वास्तव में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों के प्रति प्रतिबद्ध है, तो वह चुप नहीं रहेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध एक नेता खुद ही मांग करेगा कि अगर कोई नेता और उसका कार्यालय स्टाफ इस तरह के जालसाजी में शामिल है, तो उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।
 
उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि देश के लोग तभी विश्वास करेंगे कि केजरीवाल वास्तव में राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित के लिए प्रतिबद्ध हैं, जब वे सामने आएंगे और अपनी पार्टी के ऐसे नेताओं का कानून से सामना करवाएंगे। ईरानी ने कहा कि पिछले महीने संगम विहार पुलिस स्टेशन में  मामला दर्ज किया गया था और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा प्राप्त “फर्जी” पैन  कार्ड और मतदाता पहचान पत्र की जांच की गई थी। 
दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस : दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड मामले में आप विधायक को नया नोटिस भेजा है। इस मामले में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। इससे एक दिन पहले भी पुलिस ने मोहिंदर गोयल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, आप विधायक ने पहला नोटिस मिलने से इनकार किया था और आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था।

हरदीप पुरी को गिरफ्तार करने की मांग : आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि यह शाह की  विफलता है कि रोहिंग्या गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और देश के बाकी हिस्सों में  बस गए। उन्होंने शाह पर “देशद्रोह” का मामला दर्ज करने और “रोहिंग्याओं को दिल्ली  में बसाने” के लिए पूर्व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को गिरफ्तार करने की  मांग की। कक्कड़ ने कहा कि भाजपा के आरोप दिल्ली में आगामी चुनावों में पार्टी की आसन्न  हार के पूर्वाभास का प्रतिबिंब हैं। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi