Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi Assembly Elections 2025 : केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, पूछा- UP में कितने घंटे कटती है बिजली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Assembly Elections 2025 :  केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, पूछा- UP में कितने घंटे कटती है बिजली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (21:06 IST)
Delhi Assembly Election 2025 News hindi : आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने गुरुवार को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में बिजली कटौती का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर कटाक्ष किया और दावा किया कि उन्होंने 5 वर्ष के भीतर दिल्ली में चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की। केजरीवाल ने यह टिप्पणी पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की।
‘आप’ सुप्रीमो 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि मैंने बहुत से लोगों से पूछा और वे मुझे बता रहे हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। हमारी (आप) सरकार दिल्ली में 10 वर्ष से है। हमने सुनिश्चित किया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 10 वर्ष से ‘डबल इंजन’ सरकार चला रही है। मैं योगी जी से विनम्रतापूर्वक पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली कटौती होती है? इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi