Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नड्डा ने किया दावा, आबकारी नीति पर कैग की रिपोर्ट ने खोल दी केजरीवाल की पोल

आबकारी घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें jp nadda

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 11 जनवरी 2025 (16:28 IST)
JP Nadda News: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट ने जानबूझकर की गई 'चूक' को उजागर किया है जिससे सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
 
नड्डा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सत्ता के नशे में चूर, कुशासन में डूबे। लूट का 'आप'दा मॉडल पूरी तरह से उजागर है और वह भी शराब जैसी चीज पर। नड्डा ने कहा कि 'आप' सरकार को सत्ता से बाहर करने और उसके गलत कामों के लिए दंडित किए जाने में बस कुछ ही सप्ताह बाकी हैं।ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 3 बड़े दलों का खेल बिगाड़ने की जुगत में छोटे दल, मायावती और ओवैसी भी मैदान में
 
कैग की रिपोर्ट में चूक को उजागर किया :  भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि लिकरगेट' पर कैग की रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार के नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर की गई चूक को उजागर किया है। सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।ALSO READ: आतिशी का दावा, रमेश बिधूड़ी होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम उम्मीदवार
 
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। दोनों को कई महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा किया गया। इस आबकारी नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था।ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या है वाम दलों का प्लान, कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?
कैग की रिपोर्ट अभी तक आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया में इसकी कथित सामग्री वाली खबरें आई हैं। भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि रिपोर्ट कहां है? भाजपा खुद कहती रहती है कि कैग की कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi