नड्डा ने किया दावा, आबकारी नीति पर कैग की रिपोर्ट ने खोल दी केजरीवाल की पोल
आबकारी घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था
JP Nadda News: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट ने जानबूझकर की गई 'चूक' को उजागर किया है जिससे सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
कैग की रिपोर्ट अभी तक आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया में इसकी कथित सामग्री वाली खबरें आई हैं। भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि रिपोर्ट कहां है? भाजपा खुद कहती रहती है कि कैग की कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta