Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनावी सभा में बोले राहुल, झूठे प्रचार का मॉडल नहीं, शीला दीक्षित का विकास मॉडल मांग रही दिल्ली

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खराब निर्माण कार्य, गंदगी, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार, दिल्ली की सच्चाई जनता के सामने है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (16:22 IST)
Rahul Gandhi's election campaign : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और दावा किया कि अब राष्ट्रीय राजधानी की जनता इन दोनों नेताओं का 'झूठे प्रचार का मॉडल' नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dixit) का 'विकास मॉडल' मांग रही है। उन्होंने अपने व्हाट्सएप चैनल पर दिल्ली से जुड़े कुछ मुद्दों का उल्लेख करते हुए एक पोस्ट किया।ALSO READ: राहुल गांधी का मोहन भागवत पर बड़ा हमला, गांधी और अंबेडकर को लेकर कही यह बात
 
गंदगी, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार दिल्ली की सच्चाई जनता के सामने है : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खराब निर्माण कार्य, गंदगी, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार, दिल्ली की सच्चाई जनता के सामने है।ALSO READ: राहुल गांधी बोले भाजपा-संघ के साथ इंडियन स्टेट से लड़ रहे, कही 4 बड़ी बातें

दिल्ली अब मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल नहीं, शीला दीक्षित जी का वही सच्चा विकास मॉडल मांग रही है। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को एक 'थीम सॉन्ग' जारी किया। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 8 फरवरी को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi