Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनाव के बाद राहुल बने तीसरे ध्रुव

हमें फॉलो करें चुनाव के बाद राहुल बने तीसरे ध्रुव
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 8 दिसंबर 2008 (23:38 IST)
लोकसभा से पहले पाँच विधानसभा चुनावों के सोमवार को आए परिणामों में तीन में कांग्रेस को मिली सफलता का श्रेय इसके युवा महासचिव राहुल गाँधी के प्रचार को दिया जा रहा है और कुछ नेता उन्हें तीसरा ध्रुव करार दे रहे हैं।

कांग्रेस को मजबूत करने के प्रयास में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के बाद उन्हें तीसरा ध्रुव बताया जा रहा है।

राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल की उस फोटोग्राफ का जमकर वितरण किया, जिसमें उन्हें श्रमदान के तहत सिर पर मिट्टी-गारा ढोते हुए दिखाया गया है।

कांग्रेस महासचिव पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा राहुल भविष्य में बड़ी भूमिका निभाएँगे। वे प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बाद तीसरा ध्रुव बन गए हैं।

उन्होंने कहा देश में 65 प्रतिशत लोग युवा हैं। राहुल पार्टी के शीर्ष प्रचारक के रूप में उभरे हैं। देश के युवाओं और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उन्हें काफी पसंद किया जाता है।

पार्टी के मीडिया प्रमुख वीरप्पा मोइली ने कहा कि राहुल एक स्टार प्रचारक थे और काफी भीड़ आकर्षित करते थे। उनके प्रचार से पार्टी को काफी मदद मिली। पार्टी के एक अन्य महासचिव दिग्विजयसिंह ने राहुल की सराहना करते हुए कहा कि वे काफी प्रभाव छोड़ रहे हैं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा किसी भी दल के पास राहुल जैसा युवा नेता नहीं हैं और निश्चित तौर पर हमें इसका लाभ मिला। लोकसभा चुनाव में भी हमें इसका फायदा मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi