Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थकान मिटाने का वक्त

कोई नाती-पोतों से घिरा रहा तो कोई कार्यकर्ताओं से

हमें फॉलो करें थकान मिटाने का वक्त
- संदीप देव/राजीव सिन्हा, नई दिल्ली
चुनाव हो चुका है और उम्मीदवारों के लिए थकान मिटाने का वक्त है। कई रातें हो गई, उनकी नींद पूरी नहीं हुई है, परिवार के छोटे-छोटे बच्चे साथ पाने के लिए मचल रहे हैं तो कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना है! आठ दिसंबर को कहीं खुशी तो कहीं गम होगा, लेकिन तब तक के लिए भविष्य की चिंताओं से मुक्त कुछ नेता सुकून का पल बिता लेना चाहते हैं।

शुरुआत पटेल नगर से भाजप प्रत्याशी अनिता आर्या से करते हैं। वह बताती हैं कि संडे नईदुनिया की पत्रिका में अपने भावी मुख्यमंत्री विजय कुमार मल्होत्रा के बारे में पढ़कर समय अच्छा गुजरा।

कांग्रेस के एक मात्र पूर्वांचली नेता महाबल मिश्रा द्वारका से ताल ठोंक रहे हैं। महाबल बताते हैं, रविवार को सुबह उठा ही था कि पोता आयुष, नाती आशू और नतनी निधि ने मुझे बिस्तर पर ही घेर लिया। 'दादाजी-नानाजी बहुत दिन हुआ, आपने हम लोगों से ठीक से बात भी नहीं की है आज आपको हमारे साथ खेलना पड़ेगा।

बच्चों की यह जिद मैं कैसे ठुकराता! बेटे विनय मिश्रा से कह दिया कि कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें धन्यवाद दो, आज मैं बच्चों के साथ खेलूंगा! मेरे गांव मधुबनी के सिरिया से बड़े भाई साहब उदित नारायण मिश्रा और धनराज मिश्रा के साथ यहीं रहने वाले छोटा भाई हीरा मिश्रा भी घर आ गए थे। बहुत दिनों बाद उनके साथ बातचीत का मौका मिला। अब तो सोमवार को अयोध्या चला जाऊंगा और पांच दिसंबर तक वहीं अपने गुरु की शरण में रहूंगा।

भाजपा के दिग्गज जगदीश मुखी ने रविवार को मोबाइल का स्वीच बंद कर पूरा समय परिवार को दिया और जो समय मिला उसे उन्होंने नींद के हवाले कर दिया। जगदीश मुखी के चुनाव प्रभारी रामकृष्ण भारद्वाज व एम.आर.वाधवा बताते हैं कि हमलोगों ने मुखी जी को बाधा न पहुंचाने का निर्णय लिया और पूरे समय कार्यकर्ताओं के नाम धन्यवाद पत्र लिखने में बिताया। उत्तम नगर से भाजपा के ही उम्मीदवार पवन शर्मा ने कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उनका धन्यवाद किया। पवन शर्मा बताते हैं कि मेरे लिए कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं। उनसे मिलने के बाद कई शादियों में जाना हुआ, जहां चुनाव की चर्चा किए बिना लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगा।

उत्तम नगर से ही कांग्रेसी उम्मीदवार मुकेश शर्मा पैर टूटने के दर्द से उबरे हैं, उन्होंने सारा समय सोते हुए और अपने परिवार के साथ बिताया। एक ही परिवार का जंग स्थल बना तिलक नगर रविवार को भी जंग का मैदान ही बना रहा। भाजपा की टिकट पर किस्मत आजमा रहे ससुर ओ.पी.बब्बर पर कांग्रेस से उनके खिलाफ लड़ रही बहु अनीता बब्बर ने आरोप लगाया कि उनके समर्थकों ने बोगस मतदान किया है। दोनों का समय रविवार एसडीएम के समक्ष तर्क-कुतर्क करते हुए बीता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi