नई दिल्ली। दिल्ली के तीन विधानसभा क्षेत्रों के नौ मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को हुआ पुनर्मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। कुल 57.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन वोटों की गिनती भी बाकी मतों के साथ आगामी 8 दिसंबर को होगी।
दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी सतबीर साइलस बेदी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में आई खामियों, फर्जी वोटिंग और मतदान केन्द्रों को लेकर हुई कुछ गड़बड़ियों के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर शहर के बुराड़ी, मटियाला और मालवीय नगर विधानसभा क्षत्रों के नौ मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को दोबारा वोट डाले गए।
उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को हुए चुनाव में दिल्ली के कुल 56.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। लेकिन मंगलवार को हुए पुनर्मतदान में कुल 9583 वोटरों में से 5583 ने अपने वोट डाले। इस प्रकार कुल 57.25 फीसदी वोट डाले गए। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। (नईदुनिया)