Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल को मिला दो दिन का वक्त

हमें फॉलो करें केजरीवाल को मिला दो दिन का वक्त
नई दिल्ली , मंगलवार, 26 नवंबर 2013 (08:12 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन संबंधी अपने नोटिस का जवाब देने के लिए दो दिन का समय और दिया है। बहरहाल आयोग ने दो और विधानसभा सीटों की मतदाता सूची में उनका नाम होने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

चुनाव आयोग ने धार्मिक आधार पर मुसलमानों से आप के पक्ष में वोट करने की अपील करने के लिए उन्हें 20 नवम्बर को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का नोटिस जारी किया था और उनसे आज सुबह तक अपना जवाब देने को कहा था।

चुनाव आयोग के पत्र में कह गया है कि आयोग ने आपको 20 नवंबर को दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए और समय देने के आपके आग्रह पर विचार किया है। आयोग ने आपको जवाब देने के लिए समय देने का फैसला किया है। आपसे अनुरोध है कि आप 27 नवंबर 2013 को सुबह 11 बजे तक इस नोटिस का जवाब दे दें।

केजरीवाल के खिलाफ शुरू की गई जांच के सिलसिले में दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी ने निर्वाचन अधिकारियों को दो दिन में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने कहा कि हालांकि हमें कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन मीडिया की खबरों पर संज्ञान लेते हुए हमने नई दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारियों को केजरीवाल द्वारा भरे गए मतदाता सूची पत्र को जांचने के लिए कहा है। उनसे 48 घंटे के अंदर एक रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

केजरीवाल को दिए नोटिस में कहा गया था, 'आयोग को पहली नजर में लगता है कि (मुस्लिमों से वोट मांगने वाले) पर्चे बांटकर आपने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आयोग ने यह नोटिस जारी किया था। हरीश ने केजरीवाल द्वारा मुस्लिम मतदाताओं से अपील वाले पर्चे बांटे जाने पर आपत्ति जताई थी।

अगले पन्ने पर... क्या था आप के पर्चे में...


चुनाव आयोग ने इन पर्चों के आपत्तिजनक भाग का जिक्र नोटिस में भी किया है जिसमें आप ने कथित रूप से कहा है कि दिल्ली के मुस्लिमों को आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करना चाहिए।

पर्चे में कहा गया कि हम (आप) सत्ता या धन के लिए मत नहीं मांग रहे हैं बल्कि व्यवस्था से भ्रष्टाचार खत्म करने तथा भ्रष्टाचार मुक्त ऐसे भारत का निर्माण करने के लिए ऐसा कर रहे हैं जहां सभी धर्मों के लोग शांति से जीवन जी सकें।

इसमें कहा गया कि हम दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं से स्वच्छ राजनीति के हमारे प्रयासों का समर्थन करने और किसी के जाल में नहीं फंसने की अपील करते हैं।

आचार संहिता धर्म या जाति के नाम पर किसी चुनाव से पहले इस तरह की अपील पर रोक लगाती है। इसमें कहा जाता है कि मस्जिदों, गिरिजाघरों, मंदिरों या अन्य धर्मस्थलों का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi