Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घोषणा-पत्र में शामिल करें ‘शिक्षा का अधिकार कानून’

Advertiesment
हमें फॉलो करें घोषणा-पत्र में शामिल करें ‘शिक्षा का अधिकार कानून’
नई दिल्ली , बुधवार, 13 नवंबर 2013 (18:06 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के बीच ‘दिल्ली राइट टु एजुकेशन फोरम’ ने चुनावी मैदान में खम भरने वाले तमाम राजनीतिक दलों से अपने-अपने चुनावी घोषणा-पत्र में ‘शिक्षा के अधिकार कानून’ के शब्दश: क्रियान्वयन को शामिल करने की अपील की है।

‘दिल्ली राइट टु एजुकेशन फोरम’ ने बच्चों के लिए सामाजिक समावेश के साथ समतामूलक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अनिवार्य बनाने और शिक्षा के अधिकार कानून के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार से राजधानी में ‘शिक्षा के लिए वोट अभियान’ की शुरुआत की।

'राइट टु एजुकेशन फोरम’ में राज्य के करीब 100 गैरसरकारी नागरिक एवं सामाजिक संगठन शामिल हैं।

‘दिल्ली राइट टु एजुकेशन फोरम’ की संयोजक एनी नमाला ने कहा कि हम मानते हैं कि शिक्षा अपने आप में एक अधिकार है और अन्य तमाम अधिकारों को प्राप्त करने का साधन है। हम तमाम राजनीतिक दलों से अपने चुनावी एजेंडे में गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किए जाने की मांग करते हैं।

‘शिक्षा के लिए वोट अभियान’ तहत फोरम में शामिल संगठन सदस्य राज्य के करीब 100 स्थानों का सर्वेक्षण करके ‘शिक्षा के लिए वोट अभियान के तहत’ 1 लाख से अधिक ‘जनमत’ एकत्रित करेंगे। यह अभियान 25 नवंबर तक चलेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi