दिल्ली के कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश
नई दिल्ली , मंगलवार, 3 दिसंबर 2013 (23:13 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारी बुधवार के दिन विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश ले सकेंगे। चुनाव के मद्देनजर चार दिसंबर को पहले ही दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। सभी सरकारी और अर्धसरकारी निकायों के दफ्तर कल बंद रहेंगे।दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने कहा कि हमने पड़ोसी प्रांतों के जिला प्रशासनों से कहा है कि वे दिल्ली के अपने कर्मचारियों को कल अवकाश दें। (भाषा)