Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुष्यंत कुमार गौतम : प्रोफाइल

हमें फॉलो करें दुष्यंत कुमार गौतम : प्रोफाइल
FILE
पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्यासी दुष्यंत कुमार गौतम का जन्म 29 सिंतबर 1957 को दिल्ली के पदम सिंह गौतम के घर हुआ। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी कर दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढा़ई पूरी की। इसी दौरान वे छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए और एवीबीपी के सदस्य बन गए।

जिस समय दुष्यंत ने राजनीति में कदम रखा, उस समय देश में आपातकाल लगी हुई थी। अपनी पढा़ई खत्म कर वे एवीबीपी के मंडल अध्यक्ष बने। इस दौरान उन्होंने दलित मुद्दों को बखुबी उठाकर लोगों के सामने रखा जिसके बाद उन्हें अनुसूचित मोर्चे का उपाध्यक्ष बना दिया गया। वे तीन बार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष बने। 1997 में दुष्यंत पहली बार जिला पार्षद का चुनाव लडा़ जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

दुष्यंत ने हमेशा ही अपने राजनीतिक जीवन में अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्श को अपनाकर कार्य किया। साथ ही उन्होंने चुनावी राजनीति की जगह संगठन में काम करने पर जोर दिया। वे इस बार के चुनाव में अपने क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दुरस्त करने, गांवों को सम्मान दिलाने, मेटो को क्षे़त्र में लाने व क्षेत्र में खुले बूजड खानों को बंद कराने का अपनी प्राथमिकता मानने वाले दुष्यंत गौतम इस विधानसभा चुनाव में अपना प्रमुख मुददा बनाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi